ग्राहकों को महंगा तेल बेचकर आईओसी ने कमाया 10,058 करोड़ का लाभ 

नई दिल्ली। कच्चे तेलों की कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में तेल कंपनियां दाम कम नहीं कर रही हैं। इसका सीधा असर इंडियन ऑयल के परिणाम पर दिखा है। कंपनी ने मार्च तिमाही में 10,058.69 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है। यह एक साल पहले की तुलना में 67 फीसदी अधिक है। 

इस समय कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही हैं और यह अब 75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई हैं। जबकि पिछले साल के अप्रैल से प्रमुख तेल कंपनियों ने कीमतों को उसी समय पर स्थिर रखा है। इस दौरान कच्चा तेल 100 डॉलर से घटकर 75 डॉलर बैरल पर आ गया है। पर देश में पेट्रोल की औसत कीमत 97 रुपये लीटर के आस-पास है जबकि डीजल भी 90 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है। 

हालांकि पूरे वित्त वर्ष में कंपनी को 8,241 करोड़ रुपये का ही लाभ हुआ है। कंपनी ने कहा कि उसे अप्रैल से सितंबर, 2022 के दौरान इसलिए घाटा हुआ क्योंकि उस समय उसने कच्चे तेल की ज्यादा कीमतों के बावजूद घरेलू बाजार में कीमतों को स्थिर रखा। पर अब कच्चे तेल के दाम घटने से इन कंपनियों को भारी मुनाफा हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *