रूपे से अब बिना सीवीवी के भी कर सकते हैं भुगतान, एनपीसीआई का फैसला
मुंबई- अगर आपके पास रूपे कार्ड है तो अब बिना सीवीवी के भी इसके जरिये भुगतान कर सकते हैं। इस कार्ड को जारी करने वाली भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने सोमवार को कहा कि रुपे ने अब अपने डेबिट, क्रेडिट के लिए कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू (सीवीवी) के बिना भुगतान का विकल्प शुरू किया है। यह सुविधा उन प्रीपेड कार्डधारकों को दी जाएगी, जिन्होंने विक्रेता के ऐप या वेबपेज पर अपने कार्ड को टोकन किया है।
एनपीसीआई ने कहा कि इस नए सीवीवी-रहित अनुभव में यह सुनिश्चित किया गया है कि कार्डधारक को अपने वॉलेट तक पहुंचने या किसी कार्ड का विवरण याद रखने की जरूरत नहीं होगी। ऐसा तभी होगा, जब उन्होंने ई-कॉमर्स विक्रेता के प्लेटफॉर्म पर अपने कार्ड को टोकन किया हो। टोकन व्यवस्था के तहत कार्ड के वास्तविक ब्योरे की जगह टोकन नंबर का उपयोग किया जाता है। यह व्यवस्था लेन-देन के लिहाज से सुरक्षित मानी जाती है, क्योंकि इसमें लेन-देन के समय कार्ड का वास्तविक ब्योरा कारोबारियों के साथ साझा नहीं किया जाता।
सीवीवी नंबर का उद्देश्य लेनदेन जैसे ऑनलाइन या फोन पर खरीदारी करते समय एक अतिरिक्त सुरक्षा देना है। यह सत्यापित करने में मदद करता है कि लेन-देन करने वाले व्यक्ति के पास भौतिक रूप से कार्ड है। लेन-देन करते समय, आपको कार्ड नंबर और समाप्ति तिथि के साथ सीवीवी नंबर की जरूरत होती है।
सीवीवी का मतलब कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू है। यह क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर पाया जाने वाला तीन या चार अंकों का सुरक्षा कोड है। सीवीवी नंबर आमतौर पर वीजा, मास्टरकार्ड और डिस्कवर कार्ड के पीछे होता है। अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड में यह सामने होता है।