बीमा उद्योग का सकल प्रीमियम 2024-25 तक होगा तीन लाख करोड़ का
नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी इक्रा का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 तक देश की बीमा कंपनियों का कुल प्रीमियम बढ़कर तीन लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है। यह मार्च, 2022 तक 2.40 लाख करोड़ रुपये था। सोमवार को जारी रिपोर्ट में एजेंसी ने कहा कि निजी बीमा कंपनियों का संयुक्त अनुपात में सुधार हो सकता है।
एजेंसी के अनुसार, निजी बीमा कंपनियों के इक्विटी पर रिटर्न 2024-25 तक 11.2 से 12.8 फीसदी हो सकता है। 2025 तक यह 13.9 फीसदी तक होने का अनुमान है। इक्रा ने कहा कि तीन सरकारी कंपनियों को कम से कम 175 अरब रुपये तक की पूंजी की जरूरत होगी। इन कंपनियों का सॉल्वेंसी अनुपात नियामक की जरूरत के 1.50 फीसदी से कम है। स्वास्थ्य सेगमेंट में तेजी से वृद्धि हो सकती है।