डेट फंड में 1.06 लाख करोड़ का निवेश, लिक्विड का 60 फीसदी हिस्सा 

मुंबई- डेट म्यूचुअल फंड में अप्रैल में 1.06 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। इसमें से अकेले 60 फीसदी निवेश (63,219 करोड़ रुपये) लिक्विड फंड में आया है। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, क्रेडिट रिस्क और बैंकिंग एवं पीएसयू फंड श्रेणियों को छोड़कर, अन्य सभी सेगमेंट में शुद्ध निवेश देखा गया है। 

आंकड़ों के मुताबिक, मनी मार्केट फंड में 13,961 करोड़ रुपये, फ्लोटर फंड में 3,911 करोड़ रुपये और अल्ट्राशॉर्ट ड्यूरेशन फंड में 10,663 करोड़ रुपये का निवेश आया है। मार्च में डेट फंडों से 56,884 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी। अप्रैल में भारी निवेश से डेट का कुल असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 12.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो मार्च में 11.81 लाख करोड़ रुपये था। 

मार्च में पिछले वित्तीय वर्ष की कर देनदारियों को पूरा करने के बाद, कॉरपोरेट्स ने अपने अतिरिक्त रकम को लिक्विड फंड और अल्ट्राशॉर्ट ड्यूरेशन फंड श्रेणियों में कम समय के लिए निवेश किया। इससे इन श्रेणियों में भारी निवेश आया है। विश्लेषकों के मुताबिक, एक अप्रैल से इंडेक्सेशन से कर लाभ उपलब्ध नहीं होने के कारण डेट म्यूचुअल फंडों के निवेश में इस साल गिरावट देखी जा सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *