एनएफओ से जुटाई गई रकम 42 फीसदी घटकर 62,342 करोड़ रुपये 

मुंबई- पूंजी बाजार नियामक सेबी के लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से वित्त वर्ष 2022-23 में म्यूचुअल फंड के नए फंड ऑफर (एनएफओ) से जुटाई गई रकम 42 फीसदी गिरकर 62,342 करोड़ रुपये रह गई है। 2021-22 में एनएफओ से कुल 1.08 लाख करोड़ रुपये की रकम जुटाई गई थी। 

आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 253 एनएफओ लॉन्च किए गए थे जबकि 2021-22 में 176 एनएफओ पेश किए गए थे। 2020-21 में 84 नई योजनाओं से 42,038 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। चालू वित्त वर्ष में म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अब तक 12 एनएफओ लॉन्च किया है। 

वित्त वर्ष 2022-23 में पैसिव और फिक्स्ड इनकम कैटेगरी में ज्यादा फंड लॉन्च हुए थे। कुल 182 ओपन एंडेड और 71 क्लोज्ड एंडेड फंड आए थे। आमतौर पर ज्यादातर एनएफओ गर्मी के मौसम आते हैं क्योंकि इस समय निवेशक ज्यादा निवेश करते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि वित्त वर्ष 2023 में एनएफओ संग्रह कई कारकों से प्रभावित हुआ था। सबसे बड़ा कारण सेबी का नई योजनाएं शुरू करने पर तीन महीने का प्रतिबंध, अस्थिर बाजार के साथ विदेशी निवेशकों की निकासी और वैश्विक स्थितियां बाजार के विपरीत थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *