भारत में विमानों की बिक्री की अपार संभावनाएं, लेकिन चुनौतियां भी हैं- बोइंग
मुंबई- अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग ने कहा कि वह भारतीय बाजार को लेकर उत्साहित है। यहां पर बिक्री की अपार संभावनाएं हैं। हालांकि, उच्च ईंधन लागत और कम किराए के मामले में यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण बाजारभी है। बोइंग ने कहा, गो फर्स्ट के संकट के मामले में वह पट्टेदारों के मद्देनजर मुद्दों को कम करने के लिए हितधारकों के साथ काम करेगी।
बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन के उपाध्यक्ष, रेयान वियर ने कहा बोइंग की भारत में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार है और हम बाजार को लेकर उत्साहित हैं। भारत में विकास तब भी जारी रहेगा, जब हम उन चुनौतियों से निपटने के लिए काम कर रहे हैं, जिनसे आज गो फर्स्ट गुजर रही है। हम निश्चित रूप से किसी भी प्रभाव की पहचान करने के लिए ग्राहकों के साथ काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम पट्टेदारों के साथ भी उनके दृष्टिकोण को समझने के लिए काम कर रहे हैं। हम सभी हितधारकों के साथ काम करना जारी रखेंगे ताकि हम प्रभाव को समझ सकें और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं को कम कर सकें। उन्होंने कहा, बोइंग 777X विमान की पहली डिलीवरी 2025 में होने की उम्मीद है।