देश में अवैध रूप से चल रहे हैं दोपहिया मल्टी ब्रांड आउटलेट, सरकार करे कार्रवाई 

मुंबई- देश में अवैध रूप से चल रहे दोपहिया मल्टी ब्रांड आउटलेट को लेकर उद्योग के संगठन फाडा ने ग्राहकों को सलाह दी है। इसने कहा है कि इस तरह के आउटलेट से वाहन न खरीदें। इससे वैध डीलरों को नुकसान हो रहा है। साथ ही डीलर अब दुकानें भी बंद कर रहे हैं। इस संबंध में फाडा ने तमाम संबंधित प्राधिकरणों से ऐसे आउटलेट पर कार्रवाई की मांग की है। 

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि मल्टी-ब्रांड आउटलेट (एमबीओ) ऑफिशियल डीलरों से थोक में गैरपंजीकृत वाहन ले रहे हैं। इसे ज्यादा कीमतों पर बेचकर मोटा पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में डीलरशिप और ग्राहकों को नुकसान हो रहा है। बिक्री के बाद सेवा की किसी भी प्रतिबद्धता के बिना रियायती दरों पर ग्राहकों को बेच रहे हैं। इससे वैध डीलर प्रभावित हुए हैं और ब्रांड तथा डीलर भागीदारों के प्रति ग्राहकों का भरोसा भी कम हुआ है। 

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, हमने दोपहिया उद्योग में अनधिकृत एमबीओ के मुद्दे को उठाया है। ये डीलरों के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं हैं। किसी व्यापार प्रमाणपत्र या बिक्री के बाद की सेवाओं के बिना गैरपंजीकृत वाहन बेचते हैं। संस्था ने वाहनों के संगठन सियाम को भी पत्र लिखा है। उनसे अनुरोध किया है कि वे अपनी बिक्री प्रक्रिया में संशोधन के लिए संबंधित ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम) के साथ इस मुद्दे को उठाएं। 

फाडा ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई और दिल्ली के परिवहन आयुक्तों से भी संपर्क किया है। उनसे इन एमबीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उद्योग मानकों और नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। अनाधिकृत आउटलेट जीएसटी, आयकर, नकली या कम कीमत वाली बीमा पॉलिसी जारी करके और बिना पंजीकरण के गाड़ियों की बिक्री कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *