अमीरों की शीर्ष 10 सूची में कोई भारतीय नहीं, अंबानी 12वें और अदाणी 23 वें पर 

मुंबई- दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने छलांग लगाई है। वहीं गौतम अडानी की नेटवर्थ में दोबारा सेंध लग गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स मुकेश अंबानी ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ दिया है। मुकेश अंबानी अब 13वें से 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.04 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।  

मुकेश अंबानी के पास अब 85.8 अरब डॉलर की संपत्ति है। वहीं मार्क जुकरबर्ग की बात करें तो उनके पास 85.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ है। इधर गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 20 के करीब पहुंचकर फिर लुढ़क गए हैं। गौतम अडानी 21वें स्थान से लुढ़कर सीधे 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट की वजह से उनकी नेटवर्थ घटती जा रही है। 

गौतम अडानी लगातार दौलत गंवा रहे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी कभी टॉप 2 में हुआ करते थे। एक समय ऐसा भी था जब गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर शख्स बनने से बस कुछ कदमों की दूरी पर ही थे। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी की नेटवर्थ लगातार नीचे गिरती गई है। अभी गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो चुके हैं। गौतम अडानी ने इस साल अब तक 63.5 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई है।  

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट अभी पहले नंबर पर हैं। बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ 208 अरब डॉलर है। एलन मस्क दूसरे नंबर पर हैं। मस्क के पास 170 अरब डॉलर की संपत्ति है। एलन मस्क की नेटवर्थ में इस साल अब तक 33.1 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है। तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं, जिनकी संपत्ति में इस साल अब तक 22.8 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जेफ बेजोस की नेटवर्थ 130 अरब डॉलर है। वहीं बिल गेट्स चौथे नंबर पर हैं। बिल गेट्स के पास 125 अरब डॉलर की संपत्ति है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *