चिंग्स सीक्रेट को खरीदने के लिए नेस्ले, टाटा और क्राफ्ट में होगी टक्कर
मुंबई- चिंग्स सीक्रेट के चाइनीज मसाले, चाइनीज सॉस, नूडल्स और चटनी का स्वाद आपने खूब लिया होगा। इन मसालों की नेस्ले, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और द क्राफ्ट हेंज जैसी कंपनियां भी दिवानी है। इनमें चिंग्स सीक्रेट को खरीदने की होड़ मची है।
चिंग्स सीक्रेट एंड स्मिथ एंड जोन्स ब्रैंड्स के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी कैपिटल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने के लिए ये दिग्गज कंपनियां बेताब हैं। मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है। आईटीसी भी इस सौदे के लिए एक संभावित दावेदार है।
कैपिटल फूड्स के तीन प्रमुख शेयरहोल्डर्स ने कंपनी को पिछले साल के आखिर में बिक्री के लिए रखने का फैसला लिया था। इन तीन शेयरहोल्डर्स में पहला इनवस ग्रुप है। यह एक यूरोपीय फैमिली ऑफिस और इन्वेस्टमेंट शाखा है। इसके पास 40 फीसदी हिस्सेदारी है। यूएस प्राइवेट इक्विटी ग्रुप जनरल अटलांटिक के पास 35 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, तीसरे हैं कैपिटल फूड्स के फाउंडर चेयरमैन अजय गुप्ता। इनके पास 25 फीसदी हिस्सेदारी है।
गोल्डमैन सैश कंपनी को 500-800 मिलियन डॉलर की वैल्यू देते हुए एक सेल मैंडेट चला रहा है। कंपनी को खरीदने के लिए नॉर्वे की ओर्कला, हिंदुस्तान यूनिलीवर, निसिन फूड्स और जनरल मिल्स समेत करीब एक दर्जन वैश्विक और स्थानीय कंज्यूमर फूड कंपनियों से संपर्क किया गया था। हाल ही में गैर-बाध्यकार बोलियां सबमिट होने के बाद नेस्ले, टाटा कंज्यूमर और द क्राफ्ट हेंज टॉप दावेदार बनकर उभरे हैं।
सूत्रों के अनुसार नेस्ले ऑल-कैश ऑफर पर काम कर रही है। जबकि क्राफ्ट जैसी कुछ दूसरी कंपनीज ने 75 फीसदी तक अधिग्रहण करने और कंपनी को पब्लिक करने का सुझाव दिया है। वहीं, जनरल अटलांटिक पूरी तरह बाहर निकलने पर विचार कर रहा है। इनवस और गुप्ता टेबल पर आए ऑफर्स के आधार पर भविष्य में वैल्यू ग्रोथ के लिए कंपनी में बने रहने को तैयार हैं।