जेपी एसोसिएट्स मूलधन व ब्याज सहित 3,956 करोड़ कर्ज चुकाने में विफल 

मुंबई- संकट में फंसी जयप्रकाश (जेपी) एसोसिएट्स 3,956 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में विफल हो गई है। इसमें मूल राशि और ब्याज शामिल है। जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. (जेएएल) ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने 30 अप्रैल को मूल रकम 1,642 करोड़ रुपये और ब्याज में 2,314 करोड़ रुपये लौटाने में चूक गई। 

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने विभिन्न बैंकों से कई तरह की जरूरतों के लिए यह कर्ज लिया था। जेएएल ने कहा कि उसके ऊपर ब्याज समेत कुल 29,277 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसे 2037 तक लौटाया जाना है। 30 अप्रैल, 2023 तक केवल 3,956 करोड़ रुपये के बकाये को तय समय पर कंपनी नहीं लौटा पाई है। कंपनी ने कहा, पूरा कर्ज पुनर्गठन के अधीन है। 

जेएएल ने कहा कि वह कर्ज में कमी लाने को लेकर ठोस कदम उठा रही है। कंपनी ने कहा कि कुल उधारी में से 18,106 करोड़ रुपये प्रस्तावित स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) को स्थानांतरित करने पर और कम हो जाएंगे। इसके लिए सभी हितधारकों से मिली मंजूरी की योजना एनसीएलटी की मंजूरी के लिए लंबित है। जेएएल ने यह भी कहा कि आईसीआईसीआई बैंक ने कंपनी के खिलाफ इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016 की धारा 7 के तहत आरबीआई के निर्देश पर एनसीएलटी इलाहाबाद का दरवाजा खटखटाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *