इस कंपनी के शेयर ने दिया जोरदार फायदा, जानिए अब कितना है इसका भाव
मुंबई- नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज (NPST) लिमिटेड के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। पिछले हफ्ते इस कंपनी ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। रिजल्ट के बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
सोमवार को यह 1.02% यानी 6.95 रुपए बढ़कर 691 रुपए पर बंद हुआ। यह इसका 52 वीक हाई भी है। शुक्रवार को इसमें अपर सर्किट लगा था और यह शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर 684.05 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।
NPST ने पिछले वित्त वर्ष में 6.52 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि इसके पहले साल में 1.49 करोड़ रुपए के मुनाफे से 337.58% ज्यादा है। इस शानदार तिमाही नतीजों के चलते बीते गुरुवार को भी इसके शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा था। पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 830% तक रिटर्न दे चुका है। वहीं, पिछले तीन महीनों में यह स्टॉक 80% चढ़ा है।
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने सालाना आधार पर 111% की ग्रोथ के साथ 41.13 करोड़ रुपए का टोटल रेवेन्यू दर्ज किया। वहीं कंपनी का एबिट्डा सालाना 226% की ग्रोथ के साथ 12.37 करोड़ रुपए रहा। छमाही आधार पर फर्म ने पिछले साल अप्रैल से सितंबर में 5.65 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। अक्तूबर से इस साल मार्च में 0.87 करोड़ रुपए की तुलना में इसमें 549% की ग्रोथ हुई है।
NPST की शुरुआत 2013 में हुई थी। यह कंपनी बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर को सॉफ्टवेयर और डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी का फोकस मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन, पेमेंट स्विच सॉल्यूशन (जैसे IMPS और UPI), मर्चेंट एक्वायरिंग प्लेटफॉर्म और डिजिटल वॉलेट पर है।