बैंक में फंसे हैं आपके पैसे तो जल्द मिलेगा, सरकार घर तक पहुंचाएगी रकम
मुंबई- देश के बैंकों और वित्तीय संस्थानों में बिना दावे वाली पड़ी रकम के मालिकों को तलाशने के लिए जल्द ही विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) ने इस संबंध में फैसला किया कि जल्द ही इसे शुरू किया जाए।
बैठक के बाद आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने कहा, एफएसडीसी का यह मानना था कि वित्तीय संस्थानों के पास पड़ी लावारिस जमा राशि सही लोगों तक पहुंचाने के लिए एक अभियान चलाया जाए। फरवरी, 2023 तक सरकारी बैंकों के पास 10.24 करोड़ खातों के लगभग 35,000 करोड़ लावारिस रुपये जमा थे। जो रकम 10 साल या उससे अधिक समय की थीं, उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को दे दिया गया।
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने पिछले महीने कहा था कि एक केंद्रीकृत पोर्टल तीन से चार महीने में तैयार हो जाएगा। यहां जमाकर्ता और लाभार्थी विभिन्न बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। सेठ ने कहा, भारतीय वित्तीय प्रणाली पर अमेरिकी बैंकों की विफलता का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हमारे बैंक अच्छी तरह से सुरक्षित हैं।