स्विगी और जोमैटो की तुलना में सरकारी प्लेटफॉर्म पर मिल रहा सस्ता खाना
मुंबई- स्विगी और जोमैटो पर महंगे खाने की छुट्टी होने वाली है। अब ओपन नेटवर्क फोर डिजिटल कामर्स या ओएनडीसी (ONDC) आ गए हैं। इस पर रेस्टोरेंट वाले सीधे अपना सामान बेच रहे हैं। मतलब कि स्विगी और जोमैटो जैसे थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं रह गई है। इससे ग्राहकों को सस्ते में भोजन मिल रहा है।
अपने यहां जब फूड डिलीवरी करने वाले ऐप की शुरुआत हुई तो इनमें स्विगी और जोमैटो का नाम सबसे आगे था। अभी भी भारतीय बाजार में इन्हीं का ही दबदबा है। ज्यादातर लोग इन्हीं दोनों एप से खाना आर्डर करते है। लेकिन इन दिनों ये ऐप खाना डिलीवर करने के लिए सर्विस चार्ज या रकम वसूलतने लगी है। पिछले कुछ समय में इस राशि में उल्लेखनीय वृद्धि भी हो चुकी है।
केंद्र सरकार ने एक प्लेटफार्म बनाया है। इसका नाम है ओपन नेटवर्क फोर डिजिटल कामर्स। यही प्लेटफार्म जोमैटो जैसे प्लेटफॉर्म के लिए एक कठिन प्रतियोगी बनकर उभर रहा है। ओएनडीसी (डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क) दरअसल रेस्तरां को थर्ड पार्टी (जैसे जोमैटो और स्विगी) की आवश्यकता के बिना सीधे उपभोक्ताओं को भोजन बेचने की अनुमति देता है। इसलिए इससे पेटीएम, मैजिकपिन अैर फोनपे जैसे ऐप जुड़ गए हैं। तभी तो इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है। हाल ही में ओएनडीसी प्लेटफॉर्म ने एक दिन में 10,000 से अधिक के ऑर्डर के मुकाम को पार कर लिया है।
ओएनडीसी को दरअसल केंद्र सरकार द्वारा विकसित किया गया एक प्लेटफार्म है। यह रेस्टोरेंट को अपना भोजन सीधे कंज्यूमर्स को बेचने की अनुमति देता है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर राशन का सामान, घर की साज-सज्जा, साफ-सफाई के जरूरी सामान आदि भी उपलब्ध हैं। सितंबर 2022 में बेंगलुरु ओएनडीसी का उपयोग करने वाला पहला शहर बना था। यह प्लेटफार्म कई शहरों में उपलब्ध है और लोग अच्छी डील प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।
ग्राहकों का कहना है कि वे नोएडा के एक नामी रेस्टोरेंट से ओएनडीसी, स्विगी और जोमैटो पर आर्डर किया। इन सबमें सस्ता फूड ओएनजीसी पर मिला। इस पर मैकडोनाल्ड, टाको बेल, बेहरूज बिरयानी, वॉव मोमो, पिज्जा हट, सीसीडी आदि जैसे रेस्टोरेंट के भोजन 30 से 80 फीसदी डिस्कउंट पर मिल रहे हैं, यदि वे पेटीएम, फोनपे, मैजिकपिन जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। वहीं स्विगी और जोमैटो से आर्डर करने पर महंगा पड़ रहा है। इसलिए यह हिट हो रहा है