टाटा के इस शेयर से एक दिन में झुनझुनवाला की पत्नी ने कमाए 300 करोड़
मुंबई- शेयर बाजार में रतन टाटा के टाटा ग्रुप के एक स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। शुक्रवार को इस शेयर में उछाल के बीच रेखा झुनझुनवाला को 300 करोड़ रुपयों का मुनाफा हुआ है। रेखा झुनझुनवाला दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं। इस शेयर में उनकी बड़ी हिस्सेदारी है।
रेखा झुनझुनवाला ने मार्च 2023 में शेयर खरीदे थे। पिछले तीन वर्षों में इस शेयर में 230 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। निवेशकों को मालामाल करने वाला यह शेयर टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का है। टाइटन के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है। टाइटन के शेयरों में तेजी के बीच रेखा झुनझुनवाला को 300 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
बीते शुक्रवार को टाइटन के शेयर 2.31 फीसदी की तेजी के साथ 2,732 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला का पिछले साल निधन हो गया था। इसके बाद से रेखा झुनझुनवाला ही उनका पोर्टफोलियो संभाल रही हैं। टाइटन में रेखा झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है।
टाइटन कंपनी के मार्च 2023 की तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के आंकड़ों के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में 5.29 फीसदी हिस्सेदारी है। बीते शुक्रवार को टाइटन के शेयरों में 65 रुपये तक का उछाल आया है। इस तेजी के चलते रेखा झुनझनवाला को करीब 300 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल में टाइटन के शेयर 24 फीसदी तक उछल गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2002-03 में राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयर करीब 3 रुपये की औसत कीमत पर खरीदे थे। अभी टाइटन के शेयर की कीमत बढ़कर 2618 रुपये के स्तर तक पहुंच चुकी है।