बेमौसम बारिश का असर, एसी, कूलर व फ्रिज की बिक्री 15 फीसदी घटी 

मुंबई- उत्तर भारत में अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में बेमौसम बारिश होने से एयर कंडीशनर (एसी), फ्रिज और कूलर जैसे उत्पादों की बिक्री गिर गई है। ग्राहकों ने अप्रैल और मई की मुख्य गर्मी में एसी की खरीद टाल दी है। कुछ कंपनियों ने अप्रैल में पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में लगभग 15 फीसदी तक गिरावट देखी है। 

कंपनियों का मानना है कि जैसे ही गर्मी शुरू होगी, उनकी बिक्री में तेजी आ जाएगी। पैनासोनिक, गोदरेज और दाइकिन जैसी कंपनियों को उम्मीद है कुछ दिन बाद बिक्री में तेजी आनी शुरू हो जाएगी। पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के एसी ग्रुप के कारोबार प्रमुख गौरव शाह ने कहा, इस वर्ष अप्रैल के हिसाब से मौसम ठंडा रहा है। इसलिए हमने पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में गिरावट दर्ज की है। कई ग्राहकों ने एसी खरीद को फिलहाल टाल दिया है। 

शाह ने कहा, अभी बहुत गर्मी बाकी है। उम्मीद है कि गर्मी बढ़ेगी। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (सिएमा) के अनुसार, उत्तर भारत में बेमौसम बारिश ने एसी, फ्रिज और कूलर की बिक्री को कुछ समय के लिए प्रभावित किया है। सिएमा के प्रेसीडेंट एरिक ब्रैगेंज़ा ने कहा, पूर्व और दक्षिण में अप्रैल तक अच्छी बिक्री देखी गई है। 

गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड कमल नंदी ने कहा, तापमान में वृद्धि और एसी, रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर और डीप फ्रीजर जैसे उत्पादों की बिक्री के बीच एक मजबूत संबंध है। देश के अधिकांश हिस्सों में मई में लू का अनुमान है और गर्मी के लंबे समय तक रहने की उम्मीद है। जून में उच्च तापमान की उम्मीद कर सकते हैं। इससे मई और जून दोनों में कूलिंग कैटेगरी की मांग बढ़नी चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *