एचडीएफसी लि, अदाणी एंटरप्राइजेज और टाटा पावर को जबरदस्त फायदा
मुंबई। टाटा पावर, एचडीएफसी लि और अदाणी एंटरप्राइजेज को मार्च तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। तीनों कंपनियों ने बृहस्पतिवार को परिणाम जारी किया। इसमें टाटा पावर और एचडीएफसी लि ने लाभांश देने की भी घोषणा की है।
अदाणी एंटरप्राइजेज- मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 722 करोड़ रुपये हो गया है जो एक साल पहले 304 करोड़ था। राजस्व 25,141 करोड़ से बढ़कर 31,716 करोड़ हो गया है। पूरे वर्ष में मुनाफा 218 फीसदी तेजी के साथ 2,473 करोड़ रुपये रहा है। कुल आय 1.38 लाख करोड़ रही है। कुल कर्ज 38,320 करोड़ रहा है।
टाटा पावर- टाटा पावर का लाभ एक साल पहले 632 करोड़ से 48 फीसदी बढ़कर 939 करोड़ और वित्त वर्ष में मुनाफा 77 फीसदी बढ़कर 3,810 करोड़ रहा है। इसका राजस्व 6 फीसदी बढ़कर 12,755 करोड़ रहा है। कंपनी प्रति शेयर दो रुपये का लाभांश देगी।
एचडीएफसी लि.- कंपनी का मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 4,425 करोड़ रुपये रहा है। कुल राजस्व 35.6 फीसदी तेजी के साथ 16,679 करोड़ रहा है। कंपनी ने प्रति शेयर 44 रुपये लाभांश देने की घोषणा की है। पूरे साल में 16,239 करोड़ रुपये मुनाफा रहा है।