दिवालिया हो चुकी गो फर्स्ट यात्रियों को वापस लौटाएगी किराया का पैसा
मुंबई- दिवालिया हो चुकी गो फर्स्ट एयरलाइन की मुश्किल थमने का नाम नहीं ले रही। डीजीसीए ने एयरलाइंस को फटकार लगाई है। डीजीसीए ने जांच के बाद प्रतिक्रिया देते यात्रियों का रिफंड जल्द से जल्द जारी करने का निर्देश दिया है। वहीं एयरलाइन ने अपनी सभी उड़ानों को 9 मई तक के लिए रोक दिया है। इंजन सप्लायर कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी की तरफ से इंजनों की आपूर्ति में आ रही बाधा के चलते गो फर्स्ट ने सभी उड़ानों को 9 मई तक के लिए रद्द करने का फैसला किया है। वहीं 15 मई तक के लिए सभी बुकिंग को रोक दी है।
गो फर्स्ट एयरलाइन की सेवा बाधित होने के बाद यात्री लगातार परेशान है। टिकट बुकिंग का पैसा फंसा हुआ है। उन्हें दूसरे एयरलाइंस में महंगी दरों पर फ्लाइट टिकट लेना पड़ रहा है। गो फर्स्ट एयरलाइन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है। एयरलाइन ने बस कह दिया कि यात्रियों को बुकिंग का रिफंड मिलेगा, लेकिन कब मिलेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी। अब DGCA ने इसे लेकर फटकार लगाई है।
कंपनी को निर्देश दिया गया है कि वो बिना देर के फौरन यात्रियों का रिफंड जारी करें। वहीं कैश की किल्लत झेल रही गो फर्स्ट ने टिकटों की बिक्री पर 15 मई तक रोक लगा दिया हैष वहीं पहले से बुकिंग टिकटों को आगे बदलने पर विचार कर रहा है। हालांकि इसे लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। गौरतलब है कि गो फर्स्ट ने अचानक फैसला लेते हुए 3 से 5 मई तक के लिए अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया, जिसके बाद DGCA ने उसे नोटिस थमा दिया।
कर्ज के संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट की राहत की अंतिम उम्मीद एनसीएलटी (NCLT) से भी उसे झटका मिला है। एनसीएलटी ने उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया है। एनसीएलटी ने कहा कि आईबीसी (IBC) के तहत ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। वोलंट्री इंसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन की अर्जी पर सुनवाई के बाद उसे राहत नहीं मिली। गौरतलब है कि वाडिया समूह ने अर्जी लगाई थी कि वो अपने आर्थिक दायित्वों के बोझ को उठाने में असमर्थ है।