अमेरिका में एक और बैंक डूबने की कगार पर,शेयरों में 50 फीसदी की गिरावट

मुंबई- मौजूदा बैंकिंग संकट में अमेरिका के तीन बैंक डूब चुके हैं। हाल ही अमेरिका का दिग्गज बैंक फर्स्ट रिपब्लिक बैंक बंद हुआ है। इस बीच अमेरिका का एक और रीजनल बैंक डूबने के कगार पर पहुंच गया है। इसका नाम पैसिफिक वेस्ट बैंक है।  

इस समय अमेरिका में साल 2008 के बाद का सबसे बुरा बैंकिंग संकट चल रहा है। पैसिफिक वेस्ट बैंक अब मदद के लिए पुकार रहा है। इस बैंक के शेयर कुछ ही घंटों में 50 फीसदी गिर गए हैं। शेयरों में बड़ी गिरावट के बाद कैलीफोर्निया का यह बैंक खुद को बेचने के लिए सभी रणनीतिक विकल्पों पर विचार कर रहा है। 

‘रणनीतिक विकल्प तलाश रहे हैं’ और ‘कृपया मदद करें’ वॉल स्ट्रीट की एक ऐसी शब्दावली है, जो खतरे का संकेत देती है। फर्स्ट रिपब्लिक बैंक ने भी यही कहा था कि वह रणनीतिक विकल्प तलाश रहा है। फर्स्ट रिपब्लिक बैंक सोमवार को बंद हो गया और जेपी मॉर्गन ने इसके अधिकांश एसेट्स खरीद लिये हैं। 

PacWest ने एक बयान में कहा, ‘नॉर्मल प्रैक्टिस के अनुसार कंपनी और उसका डायरेक्टर बोर्ड लगातार रणनीतिक विकल्पों की समीक्षा कर रहे हैं।’ बैंक ने कहा, ‘हाल ही में कंपनी ने कई संभावित पार्टनर्स और इन्वेस्टर्स से संपर्क किया है- चर्चा चल रही है। कंपनी शेयरधारकों के हितों को बचाने के लिए सभी विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है।’ 

ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से कहा कि बैंक खुद को बेचना चाहता है, लेकिन बोलीदाता बाहर नहीं आ रहे हैं। PacWest Bank कथित तौर पर कंपनी को स्प्लिट करने पर भी विचार कर रहा है। वहीं, वह खुद को सपोर्ट करने के लिए पैसा जुटाने की कोशिश भी कर रहा है। 

कई दूसरे अमेरिकी रीजनल बैंकों की तरह ही PacWest के लोन और बॉन्ड होल्डिंग्स की वैल्यू भी ब्याज दरें बढ़ने की वजह से काफी गिर गई है। जब अमेरिका में प्रमुख ब्याज दर जीरो के करीब थी, तब बैंकों ने भारी मात्रा में बॉन्ड और सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट किया था। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी करने से इन बॉन्ड और सिक्योरिटीज की वैल्यू काफी गिर गई है। इससे बैंकों को काफी नुकसान हुआ है। यूएस फेड ने बुधवार को भी ब्याज दर में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *