24 साल के इस लड़के ने खड़ी कर दी 100 करोड़ रुपये की कंपनी  

मुंबई- 24 साल के संकर्ष चंदा लाइमलाइट से दूर रहते हैं। साधारण सी टीशर्ट और शॉट्स पहनते हैं। देखकर कोई कहेगा नहीं कि ये लड़का कुछ करता भी है, लेकिन हकीकत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। जिस उम्र में लोग सिनेमा देखने और खेलने-खाने में अपना वक्त बिता देते हैं, उस उम्र में संकर्ष ने 100 करोड़ रुपये की दौलत जमा कर ली।  

संकर्ष ने शेयर बाजार में पैसे से पैसा बनाया। शेयर बाजार की जब भी बात होती है तो कुछ दिग्गज बिग बुल्स का नाम जरूर याद आते हैं। राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी, डॉली खन्ना जैसे निवेशकों ने शेयर बाजार से करोड़ों-अरबों रुपये की कमाई की।  

24 साल के संकर्ष चंदा, भले ही उम्र में छोटे हो, लेकिन शेयर बाजार के चक्रव्यूह को तोड़ने का तरीका उन्हें भी पहले सीख लिया। हैदराबाद के रहने वाले संकर्ष ने 17 की उम्र से ही ट्रेडिंग शुरू कर दी। अब तक वो करोड़ों रुपये कमा चुके हैं । किस शेयर में कब पैसा लगाना है, कितना पैसा लगाना है और कब निकालना है संकर्ष अच्छी तरह जानते हैं। इसलिए लोग उन्हें लिटिल झुनझुनवाला भी कहने लगे हैं। 

साल 2016 में जब वो ग्रेटर नोएडा के बेनेट यूनिवर्सिटी से बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे थे, उसी वक्त उन्हें शेयर बाजार और ट्रेडिंग में दिलचस्पी होने लगी। उन्होंने अमेरिकी अर्थशास्त्री बेंजामिन ग्राहम का एक लेख पढ़ा, जिसके बाद वो शेयर बाजार को बहुत गौर से समझने लगे। शेयर बाजार में दिलचस्पी इतनी बढ़ी कि उन्होंने बीटेक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।  

शुरुआत में 2000 रुपये शेयर में निवेश किया। करीब 2 साल तक उन्होंने 1.5 लाख रुपये का निवेश किया। ये 1.5 लाख दो सालों में 13 लाख रुपये में बदल चुके थे। संकर्ष शेयर बाजार की नब्ज को भांप चुके थे। उन्हें इसके सारे गुर समझ में आ चुके थे। फिर क्या था, उन्होंने सावर्ट नाम से अपनी फिनटेक स्टार्टअप कंपनी शुरू कर दी। वो लोगों को स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में निवेश करने में मदद करते है। इस स्टार्टअप को शुरू करने के लिए उन्होंने 8 लाख रुपये के शेयर बेच दिए।  

संकर्ष की ये कंपनी दौड़ पड़ी। दो सालों में ही उनकी कंपनी का वैल्यूएशन 40 लाख रुपये पर पहुंच गया। संकर्ष पैसे से पैसा बनाने की कला अच्छे से जानते हैं। उन्होंने स्टार्टअप के कमाए गए पैसे को वह शेयर बाजार में निवेश कर दिया। उनकी नेटवर्थ अब 100 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है, जिसमें स्टॉक मार्केट निवेश और उनकी कंपनी का वैल्यूएशन शामिल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *