ईशा अंबानी का 20 लाख रुपये का बैग, देखिए फैशन इवेंट में उनका जलवा
मुंबई- फैशन इवेंट ‘मेट गाला 2023’ का आगाज हो चुका है, जिसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक हसीनाओं के फैशन का जलवा देखने को मिल रहा है। दुनिया के सबसे बड़े इवेंट में से एक मेट गाला हर साल सेलेब्स के ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक्स से खूब लाइमलाइट बटोरता है।
इस बार की थीम ‘कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी’ रखी गई है, जिसमें आलिया भट्ट का शानदार डेब्यू देखने को मिला है। इंडियन स्टार्स में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी दुनिया के सबसे बड़े रेड कार्पेट इवेंट पर अपने गॉर्जियस लुक से चार चांद लगा दिए। उन्होंने अमेरिकन डिजाइनर और इंडियन फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग का शानदार ब्लैक आउटफिट पहना था, जो एक तरह की साड़ी थी। क्रिस्टल से सजी इस क्लासिक साड़ी में उनका लुक बहुत ही एलिगेंट लग रहा था।
उनके विंटेज डॉल बैग ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। इस यूनिक डिजाइन वाले बैग को उन्होंने लग्जरी लेबल Chanel से पिक किया था, जिसकी कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर 24,97,951.30 रुपये बताई गई है। इस बैग को डॉल फेस के साथ क्रिस्टल बिंदी, मांग टीका, पर्ल माथा पट्टी से सजाया गया था, जो अपने आप में बहुत ही यूनिक और खूबसूरत लग रहा था।
ईशा फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग की म्यूज बनकर मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहुंची थीं। उन्हें प्रियंका कपाड़िया से स्टाइल किया था, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर बिली किड और जर्मन लारकिन की तस्वीरों को शेयर किया है। मेट गाला के ड्रेस कोड के साथ न्याय करते हुए इस बिजनेसवुमन ने क्रिस्टल से सजी साटन फैब्रिक की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।
ईशा ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी, जिस पर हैंड एंब्रॉइडरी की गई थी। इस साड़ी गाउन पर हजारों की संख्या में क्रिस्टल्स, पर्ल्स, क्वॉइन बीड्स जोड़े गए थे। हसीना ने साड़ी के पल्लू को एक साइड से ड्रेप किया हुआ था, जो उसे वन-शोल्डर पैटर्न में दिखा रहा था।
ईशा ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए डायमंड जूलरी पहनी थी। मेकअप के लिए ईशा ने न्यूड लिप शेड, शार्प कॉन्टोर, बीमिंग हाईलाइटर, मिनिमल आईशैडो, डेवी फाउंडेशन के साथ बालों को वेव्स में खुला छोड़ा था। ईशा अंबानी ने अमेरिकन डिजाइनर की जूलरी में लेयर्ड डायमंड चोकर नेकलेस, ब्रेसलेट, मैचिंग एमराल्ड रिंग और टीयर-ड्रॉप ईयररिंग्स पहने थे।