सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश पर 8 सालों में मिला13.7 पर्सेंट की दर से फायदा
मुंबई- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने निवेशकों को पिछले 8 वर्षों में बंपर रिटर्न दिया है। सरकार ने पिछले आठ वर्षों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 66 किस्तें जारी की हैं। नवंबर 2015 से इनमें निवेश ने सालाना 13.7 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीते आठ सालों में ग्लोबल इकॉनमी में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। इसी की वजह से गोल्ड के दाम चढ़े हैं।
इसकी वजह है कि आठ साल की मैच्योरिटी के बाद कैपिटल गेन टैक्स फ्री हो जाता है। वहीं सरकार बॉन्ड की वैल्यू पर 2.50 फीसदी का ब्याज भी देती है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के 63 इश्यू में निवेश करने वालों को 4.68 फीसदी से 51.89 फीसदी तक का रिटर्न मिला है। यह रिटर्न निवेश के समय पर निर्भर करता है। जबकि इसमें 2.50 फीसदी का ब्याज नहीं जुड़ा है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस बॉन्ड में जिन लोगों ने जल्दी पैसा लगाया उन्हें उतना ही ज्यादा मुनाफा हुआ है। इस बॉन्ड में एक ग्राम सोने से लेकर 4 किलो तक का निवेश किया जा सकता है। अगर किसी निवेशक ने नवंबर 2015 में आए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया होता तो उस समय इश्यू में एक ग्राम सोने के लिए 2684 रुपये निवेश किए होंगे। मौजूदा समय में इसकी वैल्यू बढ़कर 6017 रुपये हो गई है।
अगर इस नवंबर में कोई इससे इसी कीमत पर निकासी करता है तो उसे 125 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आप किसी भी सरकारी बैंक या स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे किसे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं।