ओवैसी ने कहा, अतीक के हत्यारों के घर पर योगी काहे नहीं चलाते बुलडोजर
मुंबई- मुरादाबाद की उमरी कलां नगर पंचायत में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एकबार फिर से प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने कहा कि तुम्हारी कोई ताकत नहीं है, इसीलिए पुलिस कस्टडी में आकर गोलियां मार कर चले जाते हो। अगर तुममें सियासी ताकत होती तो किसी माई के लाल में दम नहीं होता कि गोलियां मार कर चले जाते।
ओवैसी ने कहा, गांधी के कातिलों को क्या पुलिस कस्टडी में गोलियां नहीं मारी गईं? अजमल कसाब के वक्त कानून याद नहीं आया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोई पुलिस कस्टडी में है, कोई आकर गोली मार देता है, पुलिसवाले कुछ नहीं कर सके। अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद हैं। अतीक-अशरफ को गोली मारने वालों के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चला? सबसे इंसाफ हो रहा है तो उनके घर पर बुलडोजर लेकर जाते। बुलडोजर पर केवल असद का नाम लिखा है?
बता दें कि पिछले दिनों प्रयागराज में मेडिकल जांच के बाद पुलिस कस्टडी में ले जाए जा रहे अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके कुछ दिन पहले ही अतीक के बेटे की यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मौत हो गई थी। इसे लेकर ओवैसी ने तमाम सवाल उठाए थे और यूपी सरकार पर निशाना साधा था।