यह कंपनी अपने 21 हजार कर्मचारियों को देगी एपल का आईपैड 

मुंबई- ग्लोबल डिजिटल सर्विसेज और सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी कोफोर्ज के 21 हजार से अधिक कर्मचारियों को शानदार गिफ्ट मिलने जा रहा है। कंपनी का रेवेन्यू एक अरब डॉलर पार कर चुका है। इस उपलब्धि को देखते हुए कंपनी ने अपने 21,000 से अधिक ककर्मचारियों को ऐपल आईपैड गिफ्ट करने की घोषणा की है।  

कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को खत्म तिमाही और फाइनेंशियल ईयर के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस दौरान कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। कंपनी के रेवेन्यू एक बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया। पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी का प्रॉफिट 22.7 परसेंट की तेजी के साथ 811.7 करोड़ रुपये रहा है। 

मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5.6 फीसदी तेजी के साथ 2,170 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 12.1 फीसदी बढ़त के साथ 232.7 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष के अंत में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 23,224 थी। पिछले तिमाही के दौरान कंपनी ने 719 नए लोगों की भर्ती की।  

कोफोर्ज लिमिटेड के सीईओ सुधीर सिंह ने कहा कि मार्च तिमाही में कंपनी ने दो बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी की ग्रोथ पांच फीसदी रही। साथ ही कंपनी ने एक अरब डॉलर का रेवेन्यू पार कर लिया। 

कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में रेवेन्यू में 13 से 16 फीसदी तेजी का अनुमान जताया है। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 19 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है और इस पेआउट के लिए रेकॉर्ड डेट नौ मई, 2023 रखी गई है। कोफोर्ज टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अपने क्लाइंट को बिजनस इंटेलीजेंट और हाई ग्रोथ एंटरप्राइजेज में बदलने में मदद करती है। कंपनी की 21 देशों में मौजूदगी है और उसके 25 डिलीवरी सेंटर नौ देशों में फैले हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *