रेमंड ने तीन ब्रांड 2,825 करोड़ में गोदरेज को बेचा, लेकिन मैन्युफैक्चरिंग करती रहेगी
मुंबई- रेमंड समूह ने अपने तीन कंज्यूमर केयर ब्रांड कामसूत्र कंडोम, केएस डियोडरेंट और पार्क अवेन्यूको 2,825 करोड़ रुपये में गोदरेज समूह को बेच दिया है। रेमंड लगातार कांट्रैक्ट आधार पर इन तीनों ब्रांड को बनाती रहेगी और गोदरेज को बेचेगी। साथ ही इनका निर्यात भी करेगी।
गौतम सिंघानिया की रेमंड कंज्यूमर में 49 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सा रेमंड के पास है। इसे एक अलग कंपनी बनाकर 12-15 महीने में शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराया जाएगा। अलग कारोबार होने के बाद रेमंड के पास रियल्टी, अपैरल और जेके फाइल्स जैसे सेगमेंट होंगे।