गेहूं की सरकारी खरीद 195 लाख टन पहुंची, किसानों को मिला 41,148 करोड़
मुंबई- इस साल गेहूं की खरीद लगातार बढ़ रही है। रबी मार्केटिंग सीजन (अप्रैल-मार्च) के दौरान 26 अप्रैल तक सरकार ने 195 लाख टन गेहूं की खरीद की है। पिछले साल इसी अवधि में यह खरीद 188 लाख टन थी।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के आधार पर 14.96 लाख किसानों को 41,148 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इस खरीदी में सबसे अधिक योगदान पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश का है। इन तीनों से 193 लाख टन से ज्यादा की खरीदी की गई है।
इस वर्ष खरीद में योगदान देने वाले प्रमुख कारकों में से एक बेमौसम बारिश के कारण गेहूं की चमक में कमी को देखते हुए गुणवत्ता में सरकार की छूट देना है। इससे किसानों की कठिनाई कम होगी और किसी भी संकट को रोका जा सकेगा। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पहले से मौजूद खरीद केंद्रों के अलावा ग्राम/पंचायत स्तर पर खरीद केंद्र खोलने और सहकारी समितियों/ग्राम पंचायतों/आढ़तियों आदि के माध्यम से भी खरीद करने की अनुमति दी है।
खरीफ फसल के दौरान अब तक 354 लाख टन चावल की भी खरीदी की गई है। इसके अलावा 140 लाख टन और खरीद की जाएगी। जबकि रबी फसल के दौरान 106 लाख टन और चावल की खरीदी किए जाने की उम्मीद है।