ये स्मॉल फाइनेंस बैंक अब दे रहे हैं एफडी पर 9.5 फीसदी तक ब्याज
मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भले ही अप्रैल में रेपो दर बढ़ाने के सिलसिले को रोक दिया हो, लेकिन अभी भी कई सारे स्मॉल फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर 9.50 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं। हालांकि, पिछले साल मई से अब तक आरबीआई ने रेपो दर में 2.5 फीसदी की वृद्धि की है। इससे बैंकों को जमा और कर्ज पर ब्याज दरें बढ़ाने की जरूरत पड़ गई।
यूनिटी- यह बैंक 7 दिन से 10 साल के एफडी पर 4.5 से 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है। 1001 दिन के एफडी पर 9 फीसदी तक का ब्याज है। इसी अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है।
सूर्योदय- यह बैंक 7 दिन से 10 साल के जमा पर चार से 8.51 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। 999 दिन के जमा पर 8.51 फीसदी ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 4.5 से 8.76 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है।
जना- यह बैंक भी 7 दिन से 10 साल के एफडी पर 3.75 फीसदी से लेकर 8.15 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। 50 दिन वाले पर अधिकतम 8.15 फीसदी ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 8.80 फीसदी तक ब्याज मिलेगा।
उज्जीवन – 7 दिन से 10 साल के एफडी पर 3.75 से 8.25 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। 560 दिन की अवधि पर अधिकतम 8.25 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा।
फिनकेयर-यह 3 फीसदी से 8.11 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 8.71 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। 750 दिन की अवधि पर अधिकतम 8.11 फीसदी ब्याज है।
उत्कर्ष- यह बैंक आम नागरिकों को चार फीसदी से 8.25 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। 700 दिन के जमा पर 8.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 9 फीसदी तक ब्याज मिल रहा।
ईएएसएफ – यह बैंक चार से 8.5 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। 999 दिन के जमा पर सर्वाधिक 8.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को 9 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है।
बैंकों के पास 7 अप्रैल तक कुल जमा 184.50 लाख करोड़ जबकि कर्ज 135.89 लाख करोड़ रुपये रहा है। अब तक के इतिहास में पिछले साल अप्रैल में बैंकों के पास जमा और कर्ज का अंतर सबसे अधिक था। उस समय जमा 171.83 लाख करोड़ और कर्ज 120.94 लाख करोड़ था जिसका अंतर 50.89 लाख करोड़ रुपये था।