पीएलआई के लिए 2,784 करोड़ रुपये जारी हुए, 3 लाख लोगों को रोजगार
मुंबई- उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए सरकार ने मार्च तक कुल 2,784 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसमें सर्वाधिक रकम 8 क्षेत्रों को दी गई है। इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, फार्मा और खाद्य प्रसंस्करण आदि हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में अधिकतम 1,649 करोड़ रुपये का वितरण किया गया। इसके बाद फार्मा (652 करोड़ रुपये), खाद्य उत्पाद (486 करोड़ रुपये), दूरसंचार (35 करोड़ रुपये), ड्रोन (30 करोड़ रुपये), चिकित्सा उपकरण (12.8 करोड़ रुपये), और इलेक्ट्रॉनिक्स (5.3 करोड़ रुपये) और थोक दवाएं (4.34 करोड़ रुपये) हैं।
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने बुधवार को बताया कि 8 क्षेत्रों में काफी अच्छा काम हो रहा है। जबकि बाकी को और ज्यादा काम करना होगा। इस योजना को 2020 में 14 क्षेत्रों के लिए घोषित किया गया था। इसके लिए कुल 1.97 लाख करोड़ रुपये के खर्च से विनिर्माण क्षमता और निर्यात को तेजी देने का उद्देश्य था।
उन्होंने बताया कि 8 क्षेत्रों के पीएलआई के लिए 3,420.05 करोड़ रुपये के दावे मिले थे। अगले दो-तीन साल महत्वपूर्ण होंगे और हमें उम्मीद है कि चीजें तेज गति से आगे बढ़ेंगी। दिसंबर, 2022 तक 14 क्षेत्रों में कुल 717 आवेदनों को मंजूरी मिली थी। इससे 2.74 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि 53,500 करोड़ रुपये का वास्तविक निवेश प्राप्त हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का उत्पादन हुआ है। 3 लाख से अधिक रोजगार सृजन हुआ है।