मारुति को मार्च तिमाही में 2,623 करोड़ लाभ, 90 रुपये हर शेयर पर लाभांश
मुंबई-देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी को मार्च तिमाही में 2623 करोड़ रुपए को नेट प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 1839 करोड़ रुपए था। चौथी तिमाही में आय करीब 20% बढ़कर 32048 करोड़ रुपए रही। कंपनी का कामकाजी मुनाफे में भी 38% की ग्रोथ देखने को मिली।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि पहली बार इसका कुल कारोबार एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष में कुल कारोबार 1.17 लाख करोड़ रुपये रहा है। जबकि मुनाफा 8211 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी ने 4.5 लाख कारों की बिक्री की है।
ऑटो कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड से 90 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी मिल गई है। नतीजों के बाद BSE पर शेयर हल्की मजबूती के साथ 8502 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा था।
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 2426.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 3350 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में भी 130 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा हुआ है। यह सालाना आधार पर 9.1% से बढ़कर 10.4% हो गई है। कंपनी ने कहा है कि क्षमता विस्तार के लिए आंतरिक संसाधनों का इस्तेमाल करेगी।