सोने की कीमतें इस साल जा सकती हैं 72000 रुपये, मिलेगा जबरदस्त फायदा
मुंबई- सोने की कीमतें इस समय 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर ट्रेड कर रही हैं। बीते वर्षों में सोने ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। बीते 2 साल में तो इस कीमती धातु ने सेंसेक्स की तुलना में काफी शानदार रिटर्न दिया है। बुधवार को यह फिर से 590 रुपये बढ़कर 61000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया।
पिछले 15 वर्षों में सोने ने करीब 400 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है। पिछले एक साल में सोने ने 17.51 फीसदी और पिछले 2 साल में 24.18 फीसदी का रिटर्न दिया है। साल 2023 में भी सोने से बड़ी उम्मीदें हैं। इस साल सोने की कीमतें 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं।
सोने की कीमतों में अभी अच्छी तेजी के संकेत हैं। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत के लिए 2300 डॉलर और 2600 डॉलर के बड़े टार्गेट हैं। निवेशक 2070 डॉलर से ऊपर सोने पर लॉन्ग हो सकते हैं। साथ ही 1820 डॉलर का स्टॉप लॉस रख सकते हैं। घरेलू बाजार की बात करें, तो यहां भी सोने की कीमतों में अच्छी तेजी के संकेत हैं। इस साल सोने की कीमतें 66,000 और 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं। निवेशक 54,500 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर निवेश कर सकते हैं।
घरेलू बाजार में सोने का वायदा भाव बुधवार को कुछ गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2023 की डिलीवरी वाला सोना बुधवार शाम 178 रुपये की गिरावट के साथ 60,083 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। सोने के साथ ही चांदी की कीमतें (Silver Price Today) भी मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखीं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने की वायदा कीमत में बढ़त और हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.11 फीसदी या 2.20 डॉलर की बढ़त के साथ 2,006.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने की वैश्विक हाजिर कीमत 0.02 फीसदी या 0.39 डॉलर की गिरावट के साथ 1997 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।