ईमेल के जरिये भी आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, ये हैं उसके कारण
मुंबई- ईमेल का इस्तेमाल आप भी करते होंगे। काम के मेल्स के अलावा हमारे पास पूरे दिन में कई फालतू के मेल्स आते हैं। इन मेल्स का कोई काम नहीं होता है। इनमें से कई मेल्स हैकर्स द्वारा भी भेजे जाते हैं। अगर आप इन मेल्स के चक्कर में फंस जाते हैं तो आपकी निजी डिटेल्स चोरी हो सकती हैं और बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। आपको इस तरह के मेल्स से सावधान रहना चाहिए।
साइबर हैकिंग के बारे में आप सभी ने सुना होगा। इस तरह के मामलों में फिशिंग, मालवेयर और हैंकिग से जुड़े मामले होते हैं। अगर किसी ईमेल में आपसे आपका यूजरनेम और पासवर्ड मांगा जाता है तो उसे मेल को अनदेखा करें। उस पर गलती से भी रिप्लाई न करें। आपको किसी भी मेल में या फिर किसी को भी अपना सोशल सिक्योरिटी नंबर नहीं देना चाहिए।
अगर कोई मेल आपको लालच देता है किसी रिवॉर्ड का और आपसे आपकी वित्तीय जानकारी मांगता है तो आपको सतर्कता बरतनी होगी। आपसे कई बार मेल में बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, पिन जैसी जानकारी मांगी जाती है लेकिन आपको इस तरह की जानकारी देने से बचना चाहिए।
किसी भी अनजान मेल में आए अटैचमेंट को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। साथ ही आपको किसी लिंक पर भी बिना विश्वसनीयता के क्लिक नहीं करना चाहिए। अगर आपके पता चल जाता है कि आपके पास आया हुआ मेल फिशिंग या मैलवेयर से भरा हुआ है तो आपको उसे तुरंत रिपोर्ट करना होगा। साथ ही अगर किसी मेल में बैंक से संबंधित कोई जानकारी है और वो भी फिशिंग मेल है तो आपको तुरंत बैंक को सूचित करना चाहिए।