आईटीसी का शेयर 410 पर, मार्केट कैप में इन्फोसिस व एचडीएफसी को पछाड़ा 

मुंबई- एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का शेयर कल ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इसके साथ ही आईटीसी मार्केट कैप के हिसाब से देश की छठी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। आईटीसी ने शुक्रवार को होम फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी को पीछे छोड़ा था और मंगलवार को उसने आईटी कंपनी इन्फोसिस को भी पछाड़ दिया।  

आईटीसी का शेयर कल बीएसई पर तेजी के साथ 410.55 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार के दौरान यह 413.45 रुपये तक पहुंचा जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है। पिछले एक साल में आईटीसी के शेयर में 61 परसेंट उछाल आई है। पिछले तीन साल में इसने 129 परसेंट रिटर्न दिया है। इस शानदार तेजी के बावजूद आईटीसी का प्रदर्शन एचयूएल (एचयूएल) की तुलना में कहीं कम है।  

आईटीसी का प्राइस टु अर्निंग्स 28 गुना है जबकि एचयूएल के मामले में यह 60 गुना है। जानकारों का कहना है कि निकट समय में आईटीसी का प्रदर्शन एचयूएल से बेहतर रहेगा। मार्च तिमाही में आईटीसी में कंपनी की सिगरेट की बिक्री की ग्रोथ डबल डिजिट में रह सकती है। दूसरी तरफ एचयूएल को कई स्टार्टअप और रिलायंस रिटेल जैसी बड़ी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है।  

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि आईटीसी के शेयर में तेजी बनी रह सकती है। अगर यह 392 रुपये के ऊपर बना रहता है तो 420 रुपये तक जा सकता है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए एशिया पैसिफिक मार्केट्स ने आईटीसी के शेयर को 430 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *