एचडीएफसी एएमसी का पिछले वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 1,423 करोड़ रुपये 

मुंबई- देश के बड़े फंड हाउसों में से एक एचडीएफसी म्यूचुअल फंड को पिछले वित्त वर्ष में 1,423 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। उसके पहले के साल में यह 1,393 करोड़ रुपये रहा था। 

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि इसका औसत तिमाही असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 4,498 अरब रुपये रहा है जो एक साल पहले 4,321 अरब रुपये था। इस लिहाज से इसकी बाजार हिस्सेदारी 11.1 फीसदी रही है। इसके साथ ही मार्च तिमाही में इक्विटी केंद्रित औसत एयूएम 2,317 अरब रुपये रहा है। इसमें इसकी बाजार हिस्सेदारी 12 फीसदी है।  

इक्विटी केंद्रित एयूएम और गैर इक्विटी केंद्रित एयूएम का अनुपात 54 औऱ् 46 फीसदी रहा है। जबकि उद्योग का औसत 49 और 51 का है। मार्च, 2023 में कंपनी ने 17.1 अरब रुपये के 45.3 लाख एसआईपी का लेनदेन किया। इसके पास कुल 1.14 करोड़ फोलियो यानी निवेशकों के खाते हैं।  

यूनिक ग्राहकों की संख्या 66 लाख है। पूरे उद्योग में इनकी संख्या 3.77 करोड़ है और उस आधार पर कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 18 फीसदी है। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 376.1 करोड़ रुपये रहा जो उसके पहले के साल में 343.5 करोड़ रुपये रहा था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *