इस आईटी कंपनी का शेयर 28 पर्सेंट डिस्काउंट पर, जानिए क्या है भाव 

मुंबई- शेयर बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक शेयर दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो का भी है। विप्रो के शेयरों में बंपर उछाल आया है। कंपनी अपने शेयरों को वापस खरीद सकती है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि अगले कुछ दिनों में बोर्ड मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग में बायबैक के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी की ये बोर्ड मीटिंग 26 और 27 अप्रैल को होनी है।  

विप्रो के शेयर खरीदने की निवेशकों में होड़ लगी हुई है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में शेयरों में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। अभी यह शेयर बीते एक वर्ष के अपने हाई लेवल से करीब 28 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।  

कंपनी 27 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे भी जारी कर सकती है। बीते शुक्रवार को विप्रो के शेयर एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 368 रुपये के स्तर पर बढ़त के साथ बंद हुए थे। बता दें बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 2.8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था। कंपनी का कुल लाभ 3053 करोड़ रुपये रहा था। 

विप्रो ने साल 2021 के जनवरी माह में भी शेयरों को बायबैक किया था। तब बायबैक का साइज 9500 करोड़ रुपये का था। बायबैक में एक शेयर की कीमत 400 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी। विप्रो के अलावा कई और कंपनियां ने भी अपने शेयरों को बायबैक किया है। देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने भी बायबैक किया था। मार्च साल 2022 में हुए इस बायबैक का साइज 18000 करोड़ रुपये था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *