एफआईआई ने अप्रैल महीने में किया 8,643 करोड़ रुपये का निवेश
मुंबई- शेयरों के उचित मूल्यांकन के कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस महीने में अब तक भारतीय शेयर बाजार में 8,643 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले मार्च में 7,936 करोड़ रुपये का निवेश इन्होंने किया था, जो ज्यादातर अदाणी समूह के शेयरों में निवेश था।
चालू वित्त वर्ष में एफआईआई का निवेश सकारात्मक है। विश्लेषकों का कहना है इस समय बाजार का मूल्यांकन ठीक ठाक है जिससे एफआईआई शेयरों की खरीदी कर रहे हैं। पिछले साल जब शेयर महंगे हो गए थे तो इन्होंने बाजार से जमकर पैसा निकाला था। साथ ही एनएसई 50 ने पिछले 17-18 माह में शून्य रिटर्न दिया है।
एफआईआई ने इक्विटी के अलावा डेट में भी 778 करोड़ रुपये का निवेश इस महीने में अब तक किया है। सेक्टर के लिहाज से इक्विटी में वित्तीय शेयर इनके पसंदीदा रहे हैं जिसमें 4,410 करोड़ रुपये की खरीदी की गई है। इसके अलावा ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स और आईटी शेयरों में भी इनकी दिलचस्पी रही है। वित्त वर्ष 2022-23 में एफआईआई ने 37,631 करोड़ व 2021-22 में 1.4 लाख करोड़ निकाले थे।
उधर, शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 1.17 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित अन्य शामिल हैं। शीर्ष 10 में केवल आईटीसी और एसबीआई के ही पूंजी में बढ़त आई है।
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 775 अंक गिरकर बंद हुआ था। इन्फोसिस की पूंजी सर्वाधिक 66,854 करोड़ रुपये घट गई जबकि एचडीएफसी बैंक की 10,880 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक की 10,462 करोड़ रुपये कम हो गई। टीसीएस की पूंजी 10,318 करोड़ और एचयूएल की 8,458 करोड़ जबकि एचडीएफसी लि की 5,172 करोड़ रुपये घट गई।