फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेनो में फ्लैटों की बिक्री की रफ्तार ज्यादा 

मुंबई- जनवरी-मार्च तिमाही में देश भर में बिना बिके घरों की संख्या में कमी आई है। हालांकि, दिल्ली की तुलना में फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे इलाकों में भी बिना बिके घरों की संख्या तेजी से घटी है। दिल्ली में दिसंबर तिमाही में बिना बिके फ्लैटों की संख्या 793 थी। मार्च तिमाही में यह 790 रही। 

आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद में दिसंबर तिमाही में 1,110 घर बिना बिके थे। मार्च तिमाही में यह 17 फीसदी घटकर 920 रह गए। नोएडा में सात फीसदी की कमी दर्ज की गई है। यहां कुल बिना बिके फ्लैटों की संख्या इसी दौरान 7,371 से घटकर 6,843 रह गई है। 

इसी तरह से गाजियाबाद में दिसंबर तिमाही में बिना बिके फ्लैटों की संख्या 12,614 से 8 फीसदी घटकर 11,542 पर आ गई है। ग्रेटर नोएडा में 5 फीसदी की कमी आई है और यह मार्च तिमाही में 25,241 की जगह 23,865 रह गई है। कोलकाता में 11 फीसदी की कमी दर्ज की गई है जबकि नई मुंबई में 9 फीसदी और मुंबई में 8 फीसदी की कमी आई है। मुंबई में बिना बिके फ्लैटों की संख्या 62,735 रह गई जो दिसंबर तिमाही में 68,310 रही थी। 

मुंबई से सटे ठाणे इलाके में बिना बिके फ्लैटों की संख्या 1,13,700 से चार फीसदी घटकर 1,09,511 रह गई है। बंगलूरू में यह 8 फीसदी घटा है जबकि हैदराबाद में दो फीसदी की कमी दर्ज की गई है। 

चेन्नई और गुरुग्राम में बिना बिके फ्लैटों की संख्या दिसंबर तिमाही की तुलना में मार्च तिमाही में बढ़ गई है। गुरुग्राम में यह 11,051 से बढ़कर 12,903 पर पहुंच गई है। चेन्नई में यह 23,004 से 6 फीसदी बढ़कर 24,362 पर पहुंच गई है। 

देश के 14 प्रमुख शहरों में बिना बिके घरों की संख्या 6 फीसदी घटकर 5.18 लाख रह गई है। दिसंबर तिमाही में यह 5.48 लाख रही थी। जनवरी-मार्च में कुल 1.24 लाख मकान बेचे गए जबकि 93,600 नए लॉन्च किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *