आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 27 फीसदी बढ़कर 9,852.70 करोड़ 

मुंबई- निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक को मार्च तिमाही में कुल 9,852.70 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही की तुलना में 27 फीसदी अधिक है। बैंक का अकेले का लाभ 9,121.87 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले के मुकाबले 30 फीसदी अधिक है। 

बैंक ने शनिवार को बताया कि उसकी कुल आय 32 फीसदी बढ़कर 36,109 करोड़ रुपये रही है जबकि इसका कुल खर्च 17,119 करोड़ से बढ़कर 22,282 करोड़ रुपये हो गया है। सकल बुरा फंसा कर्ज (एनपीए) कुल कर्ज का 2.81 फीसदी रहा है जो एक साल पहले 3.60 फीसदी था। शुद्ध एनपीए 0.48 फीसदी रहा है। 

निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक प्रति शेयर 8 रुपये का लाभांश घोषित किया है। पूरे वित्त वर्ष में बैंक का लाभ 36.7 फीसदी बढ़कर 31,896 करोड़ रुपये हो गया है। कुल जमा 10.9 फीसदी तेजी के साथ 11.81 लाख करोड़ रुपये के करीब है। जबकि कुल कर्ज 20 फीसदी बढ़कर 10.19 लाख करोड़ रुपये रहा है। 

उधर, ज्यादा प्रावधान करने के कारण यस बैंक का फायदा मार्च तिमाही में 45 फीसदी घटकर 202 करोड़ रुपये रह गया है। बैंक ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान इसका लाभ 32.7 फीसदी गिरकर 717 करोड़ रुपये रहा है। 

बैंक के मुताबिक, कुल ब्याज आय 15.4 फीसदी बढ़कर 2,105 करोड़ रुपये रही है और जमा की वृद्धि दर 10 फीसदी रही है। बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.2 फीसदी रहा है जो पहले 2 फीसदी था। मार्च तिमाही में बैंक ने 3,000 लोगों की भर्ती की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *