नेटफ्लिक्स का करते हैं इस्तेमाल तो सावधान, खाली हो सकता है अकाउंट
मुंबई- हैकर्स ने नेटफ्लिक्स को भी नहीं छोड़ा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार हैकर्स ने इस ऐप के यूजर्स को निशाना बनाया है। साइबर क्रिमिनल्स ने यूजर्स के नाम और पेमेंट डिटेल्स चुराई हैं।
चेक प्वाइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हैकर्स नेटफ्लिक्स यूजर्स को बरगला रहे हैं और फर्जी ईमेल के जरिए पेमेंट डिटेल्स चुरा रहे हैं। कहा जा रहा है कि लोगों पर फिशिंग अटैक्स काफी आम हैं। इससे पहले माइक्रोसाफ्ट, गूगल, लिंक्डइन साथ ही वालमार्ट जैसी कंपनियां भी इस तरह के हमलों की शिकार हुई हैं।
2023 की पहली तिमाही में यूजर्स को धोखा देने के लिए नेटफ्लिक्स की ब्रांडिंग वाला एक फर्जी ईमेल भेजा गया था। जनवरी से मार्च तक, लोगों को अकाउंट बंद करने की धमकी भी दी गई थी। ईमेल की सब्जेक्ट लाइन अपटेड रिक्वायर्ड अकाउंट आन होल्ड है और ईमेल में एक मैसेज लिखा होता है जिसमें दावा किया गया है कि यूजर का नेटफ्लिक्स अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था क्योंकि नेक्स्ट बिलिंग साइकल में उनकी पेमेंट फेल हो गई है।
फर्जी ईमेल में यूजर्स को मेंबरशिप रिन्यू करने के लिए एक लिंक दिया गया है। कहा गया है कि इस लिंक पर क्लिक कर यूजर अपनी मेंबरशिप रिन्यू कर सकते हैं। हालांकि, एक बार जब यूजर्स इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो उनकी पेमेंट डिटेल्स चुरा ली जाती हैं। यूजर्स को लिंक पर क्लिक करते ही https://oinstitutoisis[.]com/update/login/ वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है।
हैकर्स, कंपनी जैसा डोमेन नेम या URL बनाते हैं और साथ ही इसी की तरह वेबसाइट भी बनाते हैं और यूजर्स को इसमें फंसाते हैं। नकली वेबसाइट टारगेटेड यूजर्स को ईमेल या मैसेज भेजता है। फिर एक बार जब यूजर इस पर क्लिक करते हैं, तो वे एक वेब पेज पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं। इस बात की भी संभावना है कि कोई यूजर फेक मोबाइल ऐप पर रीडायरेक्ट हो सकता है। अगर कोई स्कैमर यूजर्स को नकली वेबसाइट पर जाने और उनकी निजी डिटेल्स को दर्ज करने कहता है और यूजर यह काम कर देता है तो यूजर्स की डिटेल्स चोरी हो सकती हैं।