एअर इंडिया सिंगल यूज प्लास्टिक को कहेगी टाटा, 80 फीसदी घटा उपयोग 

मुंबई- अर्थ डे के मौके पर एअर इंडिया ने अपने वैश्विक नेटवर्क में सभी उड़ानों में लगभग 80 फीसदी तक सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी ने 500 एमएल की पानी की बोतल को बंद कर दिया है। सिर्फ खाने के समय ट्रे में ही पानी की बोतल दी जाएगी। पर्यावरण को बचाने के लिए कई ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। 

कटलरी के प्लास्टिक जिप लॉक बैग पैकिंग की जगह पेपर पैकेजिंग का उपयोग किया जाएगा। प्लास्टिक के स्ट्रा की जगह कागज के स्ट्रा दिए जाएंगे। लिनन बैग की शुरूआत के लिए भी कदम उठाए गए हैं। टाटा समूह के नेतृत्व वाली विमानन कंपनी ने एक बयान में बताया कि एअर इंडिया के निजीकरण के बाद से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में काफी कमी आई है। इसका उद्देश्य वातावरण पर सिंगल यूज प्लास्टिक का दुष्प्रभाव कम करना है 

प्रमुख कदमों में घरेलू उड़ानों में 200 मिलीलीटर पानी की बोतलों में कटौती की जाएगी। अब यात्री को सिर्फ पूर्व-निर्धारित भोजन ट्रे पर परोसा जाएगा। पानी की एक लीटर की बोतल की शुरुआत की जाएगी। एयरलाइन ने कहा, एअर इंडिया के निजीकरण के बाद से इन-हाउस विशेषज्ञों की एक टीम के नेतृत्व में चल रहे प्रयास और खानपान भागीदारों और कई विक्रेताओं के समर्थन के कारण यह संभव हुआ है। बयान में कहा गया है, एयरलाइन इकोनॉमी क्लास के मेहमानों के लिए जल्द ही पेपर कटलरी पेश करने की दिशा में काम कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *