19 रुपये का शेयर अब 3,250 रुपये पर कर रहा है कारोबार, गजब का फायदा
मुंबई- दोपहिया और तिपहिया सेगमेंट की दिग्गज कंपनी आयशर मोटर्स के शेयरों ने निवेशकों को लगातार बंपर रिटर्न दिया है। इस स्टॉक में निवेश करने वाले आज करोड़पति हो गए हैं। शेयर बाजार में किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें।
बता दें कि आयशर मोटर्स के शेयर 24 अप्रैल 2009 को 19.84 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं आज आयशर मोटर्स के शेयरों की कीमतें बढ़कर 3,250 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। ऐसे में देखें तो पिछले 14 वर्षों में आयशर मोटर्स के शेयर करीब 16 हजार फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़ चुके हैं।
अगर किसी निवेशक ने साल 2009 में आयशर मोटर्स के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसका फंड बढ़कर एक करोड़ रुपये के करीब हो गया होता। कंपनी के शेयर ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न दिया है। हालांकि शार्ट टर्म में भी निवेशकों को शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है।
स्टॉक ने पिछले साल यानी 2022 में 2311 रुपये का अपना निचला स्तर बनाया था। इसके बाद से यह शेयर लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। बीते वर्ष 1 नवंबर को यह स्टॉक करीब 68 फीसदी चढ़कर 3886 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। यह इसका रेकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि इसके बाद स्टॉक में गिरावट देखी गई थी।