एपल के मुंबई स्टोर में सैकड़ों ग्राहक रात भर लाइन में, 38 साल पुराना कंप्यूटर लेकर पहुंचा ग्राहक
मुंबई- आईफोन निर्माता एपल के भारत में पहले रिटेल स्टोर के लिए जबरदस्त रिस्पांस लोगों का मिला है। हालात यह रहा कि मुंबई के स्टोर में सबसे पहले पहुंचने के लिए सैकड़ों ग्राहक रात भर स्टोर के बाहर बिना कुछ खाए पिए ही खड़े रहे। ग्राहक अपने फोन के फ्लैश जलाकर स्टोर के खुलने का स्वागत कर रहे थे। एक प्रशंसक ने कहा कि वह घंटों से बिना खाए-पिए स्टोर के खुलने का इंतजार कर रहा था। ये लोग एपल के सीईओ टिम कुक से मिलने के लिए इंतजार कर रहे थे। उनके इस इरादे पर खरे उतरते हुए टिम कुक भी ग्राहकों के लिए दरवाजा खोलते नजर आए।
मौके पर एपल का एक फैन 1984 का एपल का मैक कंप्यूटर लेकर पहुंचा था। उसका कहना था कि वह सुबह 6 बजे से लाइन में लगा है। एपल की एक घड़ी खरीदने आए एक ग्राहक ने कहा कि वह रात 8 बजे (15 घंटे) से लाइन में खड़ा है। राजस्थान से फ्लाइट से आया ग्राहक रात 8.30 बजे से कतार में था। कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि टिम कुक से मिलने अवसर मिल जाएगा। इन्होंने कहा कि वे पिछले 10 सालों से एपल का उत्पाद प्रयोग में ला रहे हैं।
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कांपलेक्स (बीकेसी) में एपल का पहला रिटेल स्टोर है। स्टोर खुलने के साथ ही लोगों में टिम कुक के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई थी। यह स्टोर 20,000 वर्ग फुट में बना है और इसका मासिक किराया 42 लाख रुपये है। स्टोर का डिजाइन भी शानदार अंदाज में तैयार किया गया है। जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में दो मंजिलों पर फैले स्टोर की मुख्य विशेषता सीढ़ियों के दोनों ओर 14 मीटर का सिंगल पीस ग्लास है, जिसमें डीजल, माइकल कोर्स, केट स्पेड जैसे ब्रांड भी हैं।
भारत में पिछले दो वर्षों में एक लाख प्रत्यक्ष रोजगार दिया है। इसके पास 2,500 कर्मचारी हैं। एपल के भारत में कुल कर्मचारियों में से 70 फीसदी महिलाएं हैं जिनकी उम्र 19 से 24 साल है। इसने भारत में आईफोन के निर्माण की शुरुआत 2017 में की थी। बुधवार को दिल्ली में टिम कुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली में भी टिम कुक एपल के स्टोर का उद्घाटन करेंगे।