जेम्स एंड जूलरी निर्यात मार्च में 23.75 फीसदी गिरा, पूरे साल में आई बढ़त 

मुंबई। देश का जेम्स एंड जूलरी निर्यात मार्च में 23.75 फीसदी गिरकर 21,502 करोड़ रुपये रह गया है। एक साल पहले समान महीने में यह 28,198.36 करोड़ रुपये था। जीजेईपीसी ने कहा कि 2021-22 में कुल निर्यात 2,93,193 करोड़ रुपये का रहा जो 2022-23 में 2.48 फीसदी बढ़कर 3,00,462 करोड़ रुपये हो गया। 

जेम एंड जूलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने मंगलवार को बताया कि भू-राजनीतिक चुनौतियों के कारण उद्योग पर असर पड़ा है। वैश्विक चुनौतियों जैसे रूस-यूक्रेन युद्ध, चीन में लॉकडाउन और अमेरिका में ऊंची महंगाई के बावजूद इसने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। 

जीजेईपीसी चेयरमैन विपुल शाह ने बताया कि अप्रैल, 2022 से मार्च 2023 के बीच कट एवं पॉलिश हीरों का निर्यात 2.97 फीसदी गिर कर 1,76,696 करोड़ रुपये रहा है। उसके पहले के साल में यह 1,82,111 करोड़ रुपये था। हालांकि, गहनों का निर्यात इसी दौरान 11.13 फीसदी बढ़कर 75,635 करोड़ रुपये रहा जो उसके पहले के साल में 68,062 करोड़ रुपये था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *