इस हफ्ते बाजार में बनी रह सकती है तेजी, परिणामों पर रहेगी नजर
नई दिल्ली। यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। मार्च की थोक महंगाई के आंकड़े, कंपनियों के तिमाही नतीजे, वैश्विक बाजारों और विदेशी निवेशकों के रुझान बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे। निवेशकों का फोकस कच्चे तेल की कीमत, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी होगा।
इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के परिणाम जारी होंगे। इनमें शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का नतीजा आएगा। साथ ही हिंदुस्तान जिंक, टाटा कॉफी, एचसीएल टेक्नोलॉजी और टाटा कम्यूनिकेशन जैसी कंपनियों का नाम शामिल हैं। विश्लेषकों का कहना है कि बाजार का फोकस कंपनियों के नतीजों और वैश्विक बाजारों से मिलने वाले संकेतों पर होगा। सोमवार को बाजार खुलने पर एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस की ओर से घोषित किए गए नतीजों का असर भी बाजार पर देखने को मिल सकता है।
अप्रैल की शुरुआत से ही बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते केवल चार कारोबारी दिनों के बावजूद बीएसई के सेंसेक्स में 598.03 अंक या फिर 0.99 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस महीने में भारतीय शेयर बाजार में 8,767 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मार्च में इन्होंने 7,936 करोड़ रुपये का निवेश किया था। हालांकि, तब अदाणी समूह के शेयरों में सबसे ज्यादा पैसा लगाया गया था। पिछले वित्त वर्ष में इन निवेशकों ने बाजार में बड़े पैमाने पर बिकवाली की थी। इस वित्त वर्ष में विश्लेषकों का मानना है कि आगे भी ये निवेशक भारतीय बाजार में बने रहेंगे।