इस शेयर ने दस साल में निवेशकों को दिया है 16,000 पर्सेंट का फायदा
मुंबई- इस शेयर ने 10 साल में निवेशकों को 16,000 फीसदी रिटर्न दिया है। यह केईआई इंडस्ट्रीज का शेयर है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस शेयर में 10,000 रुपये लगाए होते, तो आज यह रकम 16 लाख रुपये हो जाती। इस शेयर में पिछले तीन वर्षों से बुल रन चल रहा है। इस दौरान यह शेयर 520 फीसदी उछला है। इस साल अब तक इस शेयर में 19 फीसदी तेजी आई है।
केईआई इंडस्ट्रीज एक बीएसई 500 कंपनी है। इसका मार्केट कैप 15,700 करोड़ रुपये है। यह कंपनी बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन, डिफेंस, टेलीकम्यूनिकेशन और दूसरी इंडस्ट्रीज के लिए कैबल्स और स्टेनलेस स्टील वायर बनाती है। यह कंपनी रिटेल और इंस्टीट्यूशनल सेगमेंट्स के लिए एक्स्ट्रा हाई वॉल्टेज, मीडियम वॉल्टेज और लो वॉल्टेज पावर कैबल्स बनाती है।
एक्सचेंज पर उपलब्ध ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, कंपनी में 62.68 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक के पास है। जबकि प्रमोटर्स के पास 37.32 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में से म्यूचुअल फंड्स के पास 15.50 फीसदी, विदेशी निवेशकों के पास 27 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर्स के पास 13.76 फीसदी हिस्सेदारी है।
वित्त वर्ष 2013 में केईआई इंडस्ट्रीज की सेल्स 1690 करोड़ रुपये थी। यह वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 5,726 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, इस अवधि में PAT 26 करोड़ रुपये से बढ़कर 376 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर तिमाही तक 9 महीनों में कंपनी का राजस्व साल दर साल 26 फीसदी बढ़कर 4,958 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में टैक्स के बाद मुनाफा 339 करोड़ रुपये रहा।
पिछले 2 साल में आई भारी तेजी के बावजूद इस शेयर में अभी भी काफी तेजी की उम्मीद है। जीसीएल ब्रोकिंग के सीईओ रवि सिंघल ने कहा, ‘केईआई इंडस्ट्रीज का शेयर अच्छा दिख रहा है, जब तक कि यह 1470 से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसलिए हर गिरावट एक खरीदारी का मौका है। आप 2100 रुपये के टार्गेट के लिए इसमें निवेश कर सकते हो।