अगले माह से महंगे हो जाएंगे टाटा मोटर्स के वाहन, हर मॉ़डल पर बढ़ेगा भाव
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के वाहन अगले महीने से महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने कहा कि वह एक मई से सभी यात्री वाहनों की कीमतों में इजाफा करेगी और औसत वृद्धि 0.6 फीसदी होगी। यह अलग-अलग मॉडलों की कीमतों पर निर्भर होगा। इसके मुताबिक, लगातार बढ़ रही लागत का कुछ असर वह ग्राहकों पर डालेगी। इससे पहले इसने फरवरी में भी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया था। कंपनी 5.54 लाख से 25 लाख रुपये तक के वाहन बेचती है।