मक्खन जैसे डेयरी उत्पादों का भारत नहीं करेगा आयात,आपूर्ति के लिए पर्याप्त
मुंबई- डेयरी उत्पादों के आयात के बीच केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने कहा है कि मक्खन जैसे डेयरी उत्पादों का आयात नहीं किया जाएगा। इन चीजों की आपूर्ति बढ़ सके, इसके लिए सरकार घरेलू क्षेत्र की मदद लेगी। डेयरी उत्पादों की किल्लत की खबरें पूरी तरह से गलत हैं। देश में दूध की कमी नहीं है और सरकार इस ओर नजर बनाए हुए है।
एक कार्यक्रम में शुक्रवार को पुरूषोत्तम रूपाला ने कहा, मांग बढ़ गई है। हमारे यहां अप्रयुक्त क्षेत्र बहुत बड़ा है, जिसका लाभ उठाने का प्रयास किया जाएगा। हम उचित प्रबंध करेंगे। साथ ही इन उत्पादों के खुदरा दामों को लेकर भी चिंता नहीं की जानी चाहिए। इस समय किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं।
बीते सप्ताह ही केंद्र सरकार के एक बड़े अधिकारी ने बयान दिया था कि घरेलू बाजार में मक्खन के बढ़ते दाम को थामने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने संकेत दिया था कि यदि आवश्यकता महसूस होगी तो मक्खन एवं कुछ अन्य डेयरी उत्पादों का आयात भी किया जाएगा।