मार्च महीने में खाद्य तेल का आयात आठ फीसदी बढ़कर 11.35 लाख टन
नई दिल्ली। देश में खाद्य तेल का आयात मार्च में आठ फीसदी बढ़कर 11.35 लाख टन पर पहुंच गया है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने बताया कि घरेलू रिफाइनरियों को बचाने के लिए इस पर शुल्क बढ़ाने की जरूरत है। गैर खाद्य तेल का आयात घटकर 36,693 टन रहा है। नवंबर, 2022 से मार्च, 2023 के बीच खाद्य तेल का आयात बढ़कर 69.80 लाख टन पर पहुंच गया था जो उसके पहले के साल की समान अवधि में 56.42 लाख टन था।