विदेशी मुद्रा भंडार 6.30 अरब डॉलर बढ़कर 9 माह के उच्च स्तर पर
मुंबई- देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 6.30 अरब डॉलर बढ़कर 584.75 अरब डॉलर पर पहुंच गया है जो 9 माह का उच्च स्तर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि इससे पहले हफ्ते में भंडार में 32.9 करोड़ डॉलर की कमी आई थी।
आरबीआई के मुताबिक, अक्तूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार अपने ऐतिहासिक स्तर 645 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। लेकिन उसके बाद से डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट आती गई। इसे रोकने के लिए केंद्रीय बैंक ने डॉलर की बिकवाली शुरू कर दी थी। रुपया लगातार चौथे हफ्ते बढ़त के साथ बृहस्पतिवार को 82 से नीचे बंद हुआ।
आरबीआई के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में सर्वाधिक हिस्सा रखने वाले विदेशी मुद्रा संपत्ति में 4.74 अरब डॉलर की बढ़त आई और यह 514.43 अरब डॉलर हो गया। सोने का भंडार 1.49 अरब डॉलर बढ़कर 46.69 अरब डॉलर रहा।