अमेरिका-स्विटजरलैंड में बैंकिंग दिक्कतों से भारतीय बैंकिंग पर कोई असर नहीं 

नई दिल्ली। भारतीय वित्तीय व्यवस्था अमेरिका और स्विट्जरलैंड में हाल के आर्थिक घटनाक्रमों से पूरी तरह अछूती है। वह इनसे प्रभावित नहीं हुई है। देश का बैंकिंग तंत्र जुझारू, स्थिर और मजबूत है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की सालाना बैठक में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह बात कही। 

दास ने कहा, वैश्विक स्तर पर अमेरिका तथा स्विट्जरलैंड की बैंकिंग सिस्टम में हाल में जो घटनाक्रम हुए उनसे एक बार फिर वित्तीय और बैंकिग सेक्टर की स्थिरता का महत्व सामने आया है। बैंकिंग से संबंधित मानकों की बात करें, चाहे वह पूंजी पूर्याप्तता हो, दबावग्रस्त संपत्तियों का प्रतिशत हो, बैंकों का शुद्ध ब्याज मार्जिन हो, बैंकों की लाभप्रदता हो, सभी के लिहाज से भारतीय बैंकिंग सिस्टम में मजबूत बनी हुई है। 

उन्होंने कहा कि जहां तक आरबीआई की बात है तो बीते कुछ वर्षों में केंद्रीय बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) समेत पूरी बैंकिंग प्रणाली पर निगरानी और नियमन को बेहतर और सख्त किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *