रोजगार बाजार में जबरदस्त तेजी, तीन तिमाही में 1.12 करोड़ को मिला काम
मुंबई- सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) ने कहा कि भारत के श्रम बाजार में पिछले साल जुलाई से रोजगार में वृद्धि देखी गई है। पिछली तीन तिमाहियों में 1.5 करोड़ लोगों ने रोजगार तलाश किया, जिनमें से 75% या 1.12 करोड़ से अधिक ने रोजगार प्राप्त किया। सीएमआईई ने कहा, यह संकेत देता है कि काम करने के इच्छुक अधिक लोग रोजगार पाने में सक्षम हैं।
सीएमआईई के अनुसार, दिसंबर 2022 तिमाही में रोजगार 40.4 करोड़ से बढ़कर मार्च 2023 तिमाही में 41.1 करोड़ हो गया। इस कारण मार्च 2023 की तिमाही में रोजगार दर बढ़कर 36.9% हो गई, जबकि दिसंबर 2022 की तिमाही में यह 36.6% थी।