ओपो का यह 32 हजार रुपये का फोन अब मिल रहा है 4,000 रुपये में
मुंबई- अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये सबसे सही समय साबित होने वाला है। आज हम आपको ओपो एफ 21 प्रो 5G पर चल रहे डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं।
ओपो का यह फोन आप अमेजन से खरीद सकते हैं। इस फोन का अधिकतम खुदरा मूल्य 31,999 रुपए है और आप इसे 19% डिस्काउंट के बाद 25,999 रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं। इस पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2500 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है। आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2500 रुपए की छूट मिल सकती है।
एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट करने पर ये डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा आपको एक्सचेंज ऑफर के तहत डिस्काउंट मिल सकता है। पुराना स्मार्टफोन अमेजन को वापस करने पर 22 हजार रुपए की छूट मिल सकती है। लेकिन इतना डिस्काउंट हासिल करने के लिए आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए और ये पुराने फोन के मॉडल पर डिपेंड करता है।
इस फोन में 6.43 Inch FHD+ AMOLED Punch Hole Display दिया जाता है। इसमें अल्ट्रा स्लिम रेट्रो डिजाइन मिलता है। साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP कैमरा दिया जाता है। इसमें 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। ओपो के इस फोन में 4500 mAh बैटरी मिलती है, जिसके साथ 33W सुपरवुक चार्जर दिया जाता है।